बीकानेर चुन्नी से गला घोटकर मारने का मामला र्दज हुआ

/बीकानेर के जामसर थाना इलाके में एक वारदात सामने आई है*, *जिसमें एक युवती की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला अब हत्या के मुकदमे में बदल गया है* यह घटना 18 दिसंबर 2024 को हुई थी, जिस पर पहले मर्ग दर्ज की गई थी। अब मृतका के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है
*खारा निवासी कोजाराम पुत्र मोहनराम ने जामसर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बेटी पूजा की हत्या मखणाराम और उसकी पत्नी संतोष ने मिलकर चुन्नी से गला घोंट कर की है*। *आरोप है कि दोनों ने मिलकर साजिशन इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित पिता की रिपोर्ट के आधार पर IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा*