June 19, 2025

आईसीयू में महिला को बेहोश करके दुष्कर्म किया।

0
IMG_20221009_104227

Bikaner News ATN/राजस्थान के अलवर जिले से एक अस्पताल में दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है, जिसे अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, रिपोर्ट के अनुसार अलवर जिले के ESiC अस्पताल के आईसीयू में तैनात नर्सिंग ऑफिसर, ऑफिसर सुभाष गठाला, ने महिला मरीज के साथ दुष्कर्म किया,

पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह 2 जून को अस्पताल में सामान्य ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी 4 जून को ऑपरेशन हुआ और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, ऑपरेशन के दौरान मुझे इंजेक्शन दिया गया था रात्रि के 11 बजे  उसके पति को बाहर भेज दिया गया, सभी अटेंडेंट को भी बाहर भेज दिया गया, और मैं धीरे-धीरे होश में आ रही थी रात्रि को एक दो बजे के करीब मुझे महसूस हुआ एक कि मुझे फिर से इंजेक्शन दिया जा रहा है, इंजेक्शन का असर होते ही मेरा शरीर सुन्न हो गया लेकिन मुझे सब महसूस हो रहा था, एक आदमी मेरे पास खड़ा था उसने मेरे सारे कपड़े हटा दिए, मैंने बोला क्या कर रहे हो तो उसने कहा मैं डॉक्टर हूं ऑपरेशन कर रहा हूं उसके बाद मैं रोती रही और मैंने कहा मेरे पति को बुलाओ उसने मेरी एक नहीं सुनी मैं बेबस सुबह मैंने सारी घटना अपने पति को बताई जिसके बाद अस्पताल प्रशासन को शिकायत की गई,

अस्पताल के डॉक्टर ने आरोपी को बुलाया और पूछताछ की तो उसने सारी बात कबूल कर ली और कहा मेरी गलती हो गई और मेरे पति के पैरों में गिर गया, माफी मांगने लगा अस्पताल के लोगों ने कहा इसे माफ कर दो नहीं तो हमारी नौकरी जाएगी लेकिन हम लोगों ने कहा हम सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जाएंगे

पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है अस्पताल प्रशासन से भी बात की है और पीड़िता का पक्ष भी सुना गया है,

अस्पताल के दिन असीम दास ने कहा कि जैसे ही हमने शिकायत मिली हमने जांच कमेटी बनाई है मामले को गंभीरता से लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *