June 19, 2025

देखें अचानक नेताजी के अंतिम संस्कार में पहुंचा बंदर कफन हटाकर चेहरा चूमता दिखा और फिर,,

0
IMG_20250610_101726

Bikaner News ATN/अद्भुत और दिल को छू लेने वाली घटना झारखंड के देवघर से है जहां पर एक अनोखी घटना घटित हुई, झारखंड के देवघर के  साराठा क्षेत्र में रहने वाले झामुमो के कार्यकर्ता वह किसान  नेता मुन्ना सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे, रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, अच्छा नवरात्रि के समय को हार्ट अटैक आ गया, और गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने उनकी अंतिम यात्रा निकाली और शमशान ग्रह ले जाया गया वहां एक अनोखी घटना घटित हुई अचानक वहां एक बंदर पहुंचा और आर्थिक पर से कफ़न हटाकर मृतक के चेहरे को चूमने लगा और काफी देर तक चिता के सिरहाने बैठकर निहारने लगा, और चिता पर भी बैठ गया, लोगों के अनुसार मृतक व्यक्ति का लंगूर से काफी लगाव था और वह हनुमान जी के भक्त भी थे लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है देखें वीडियो लिंक पर क्लिक करके।

https://x.com/itsmanish80/status/1932267942273765543?t=1-KcXIXQolgLRrSxRPvjaw&s=19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *