आरसीबी ने रच दिया इतिहास जीती आईपीएल ट्रॉफी।

Bikaner News ATN/बड़ी खबर इस वक्त आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर सामने आरसीबी ने आईपीएल का फाइनल मैच जीत का खिताब पर दावेदारी पक्की कर ली है आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पंजाब को फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया वहीं पंजाब का फाइनल जीतने का सपना अधूरा रह गया क्योंकि पंजाब भी पहली बार फाइनल में पहुंचा था, आरसीबी ने पहले खेलते हुए 191 रन का टारगेट पंजाब को दिया था, जवाब में पंजाब की टीम 184 रन ही बना सकी