BikanerNewsATN/विवाहिता द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर बीकानेर के डूंगरगढ़ कस्बे से सामने आई है जानकारी के अनुसार डूंगरगढ़ के मोमासर में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ताजा मिली जानकारी के अनुसार मोमासर के शिव मंदिर के पास रहने वाली माली देवी धर्मपत्नी पूनम प्रजापत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के शादी के करीब 6 वर्ष हो चुके है और पीहर रूणिया बास नापासर में स्थित है घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है।

Related posts:
- दर्दनाक घटना पड़ोसी के इश्क में पड़ी महिला ने घर ने की आत्महत्या 6 महीने की बेटी भी मृत मिली।
- विवाहिता फंदा लगाकर आत्महत्या कर रही थी पति बना रहा था वीडियो पति के सामने आत्महत्या।
- बीकानेर एक ने घर में लगाया फांसी का फंदा, दूसरे ने लगाया खेजड़ी पर फंदा की आत्महत्या एक जा रहा था रामदेवरा।
- बीकानेर महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।