बीकानेर न्यूज़। बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माइल दाऊदी ने बताया कि उरमूल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा संचालित बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्प डेस्क 1098 की अवेयरनेस व जानकारी के संबंध में ओपन हाउस एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
जिसमें रेलवे चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सरिता राठौड़, काउंसलर प्रवीण चौहान, टीम सदस्य मोहम्मद इस्माइल, व वालिंटियर पिंकी जनागल द्वारा आॉपन हाउस एक्टिविटी में उपस्थित लालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक शिवरतन पुरोहित, आरपीएफ पुलिस थाना स्टाफ, जीआरपी पुलिस स्टाफ, रेलवे स्टेशन कैंटीन संचालक, वेंडर, ट्रेन अटेंडेंट, पार्सल कर्मचारी, ऑटो संचालक एवं सफाई कर्मचारी व स्टेशन पर उपस्थित यात्रीगण, व लालगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाएं व स्कूल स्टाफ से अध्यापक सुरेश कुमार जोशी, रूही आसोपा व गजाला पंवार एवं आसपास क्षेत्र के बालक बालिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व उपस्थित बालक बालिकाओं को गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी के साथ, बच्चों के बाल अधिकार, बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं विभिन्न प्रकार की सरकारी योजना पालनहार इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। रेलवे चाइल्ड लाइन बीकानेर के इस्माइल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा ओपन हाउस एक्टिविटी में उपस्थित हुए अतिथि ्गण का स्वागत करते हुए बच्चों के अधिकारों से अवगत करवाया गया एवं बच्चों की सहायतार्थ हेतु संकल्प दिलवाया गया।
रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के अनुसार बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा आयोजित आज कि इस ओपन उसे एक्टिविटी में उपस्थित सभी बालक बालिकाओं को अवेयरनेस के साथ, अल्पाहार करवा कर, आॉपन हाउस एक्टिविटी का समापन किया गया।

Related posts:
- नोखा रेलवे स्टेशन पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया।
- तीन गुमशुदा बच्चों को मिला आश्रय,
रेलवे चाइल्ड लाईन बना फिर मददगार। - बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बाल श्रम में लिप्त चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर, आश्रय दिलवाया।
- उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाईन ने बाल श्रम करते बालक को किया रेस्क्यू, दिलवाया आश्रय।