BikanerNewsATN/सड़क दुर्घटना की खबर बीकानेर के राजीया सर थाना कस्बा क्षेत्र से सामने आई है जहां पर मुख्य बस स्टैंड पर अपनी मां के साथ जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया जिस की मौके पर ही मृत्यु हो गई बच्ची सड़क पार कर रही थी तभी यह घटना घटित हुई राजियासर थाना के एचएम सुनील कुमार ने बताया कि बीकानेर जिले के बडेरन निवासी महिला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर उतर कर शादी के कार्यक्रम में 10 आरडी जा रही थी सड़क पार करते समय उसकी 4 वर्षीय बच्ची सुनीता ट्रक की चपेट में आ गई ट्रक का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिसकी उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
Related posts:
- दिल दहलाने वाली घटना राजधानी से मां ने मासूम बच्ची की हत्या कर शव को ओवन में डाला।
- नाबालिक की बीच रास्ते में हुई डिलीवरी झाड़ियों में बच्ची को फेंक दिया और फिर,।
- अनियंत्रित होकर ट्रक घुसा रॉन्ग साइड दूसरी ट्रक से जा भिड़ा पीछे से आ रही दो कारें अंदर घुसी ट्रक के 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु और,
- बीकानेर मासूम बच्चे की ट्रक की चपेट मैं आने से हुई मृत्यु।