
BikanerNewsATN/उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पर ट्रेन पर सवार एक युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके बाद युवक वही झुलस गया और उसकी मृत्यु हो गई, यह देखकर वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया फिर जीआरपी अपने लाइन में करंट बंद करके युवक के शव को उतारा, मिली जानकारी के अनुसार कासगंज प्लेटफार्म पर फर्रुखाबाद ट्रेन जाने के लिए तैयार थी इसी दौरान एक महिला यात्री ट्रेन जाने का इंतजार कर रही थी और प्लेटफार्म पर बैठी थी अचानक एक बंदर आया और महिला की चप्पल लेकर ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, और उसी समय एक बंदर आया और वह भी बंदर के पीछे पीछे कोच के ऊपर चढ़ गया, लेकिन वह जल्दबाजी के अंदर ट्रेन के ऊपर लगे करंट की चपेट में आ गया और झुलस कर जल गया उसकी मृत्यु हो गई, घटना के बाद सीआरपीएफ ने युवक के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
#कासगंज– ट्रेन की विधुत लाइन की चपेट में आने से वेंडर की हुई मौत…@kasganjpolice @Uppolice pic.twitter.com/J5tVV35jOn
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 6, 2023