NewsATN

महिला की चप्पल लेकर बंदर चढ़ गया ट्रेन पर, युवक बंदर के पीछे चढ़ा ट्रेन पर हाईटेंशन लाइन के आया चपेट में झुलसने से हुई मृत्यु।

BikanerNewsATN/उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पर ट्रेन पर सवार एक युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिसके बाद युवक वही झुलस गया और उसकी मृत्यु हो गई, यह देखकर वहां पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया फिर जीआरपी अपने लाइन में करंट बंद करके युवक के शव को उतारा, मिली जानकारी के अनुसार कासगंज प्लेटफार्म पर फर्रुखाबाद ट्रेन जाने के लिए तैयार थी इसी दौरान एक महिला यात्री ट्रेन जाने का इंतजार कर रही थी और प्लेटफार्म पर बैठी थी अचानक एक बंदर आया और महिला की चप्पल लेकर ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, और उसी समय एक बंदर आया और वह भी बंदर के पीछे पीछे कोच के ऊपर चढ़ गया, लेकिन वह जल्दबाजी के अंदर ट्रेन के ऊपर लगे करंट की चपेट में आ गया और झुलस कर जल गया उसकी मृत्यु हो गई, घटना के बाद सीआरपीएफ ने युवक के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

Bikaner
70°
Partly Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 70°F
Wind: 1mph SSE
Humidity: 69%
Pressure: 29.74"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media