NewsATN

सावधान संस्था 077 के अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मांग की।

BikanerNewsATN/लूटते पिटते सहर को संभालो एस, पी,साहब,, रोजाना हथियारों का मिलना, रोजाना चैन स्नेचिंग, लूट खशोट, मार पीट, फायरिंग अफसोस यह कि आखिर लापरवाही कहाँ,,, आज टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष, तथा सी, एल, जी, सदश्य ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने बीकानेर पुलिस अधीक्षक से मांग की की रात्रि गस्त हार्ड कराई जावे,, सम्पूर्ण राजस्थान में हमारा बीकानेर सबसे सभ्य व शांत सहर कहा जाता था मगर इन दिनों सम्पूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक अपराध इसी सहर मैं हो रहे हैं आखिर क्यों, दुःख का विसय यह है कि अपराधियों की सरण व सुरक्षित सहर भी बीकानेर ही क्यों इस विसय को पुलिस महकमे को गंभीरता पूर्वक लेना होगा,, पुलिस के आलाधिकारी वर्ग को चेम्बर्स से बाहर निकलना होगा,, भदौरिया ने आज मांग की है कि सभी थानों में काफी समय से सी, एल, जी, मीटिंग्स नही हो रही है,साथ ही जब पुलिस प्रसाशन को जब यह भली भांति ज्ञात हो गया है कि अधिकतर अपराधी इसी सहर को सुरक्षित समझ कर सरन ले रहे हैं तो हर थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी को सक्रिय करते हुए हर वार्डों में किराए पर रहने वाले लोगों की जानकारी गभीरता से प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहिए साथ ही बढ़ते हुए अपराधों ,लूट खशोट को प्रभावी रूप से रोकने के लिए हर वार्ड में ठीकरी प्रथा को पुलिस की देखरेख में सुरु किया जावे,,, भदौरिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया कि रोजाना रात्रि के समय आकस्मिक निरीक्षण करने की शक्त जरूरत है ,,व कुछ गंभीर जिम्मेदारी थाना प्रभारी पर प्रभावी रूप से डालनी चाहिए,, सारा सहर इन दिनों इस दहशत में है कि कब कहाँ गोली चल जाये, कब कोनसा व्यापारी सड़क चलते लूट का शिकार हो जाये पता नहीं कब किसी भी माता बहन के गले की चेन झपटमार की शिकार हो जावे, कभी भी किसी भी वक्त किसी भी दुकानदार को लूट लिया जावे हर समय इस सहर के लोगों मे भय व्याप्त रहता है भदौरिया ने मांग की है कि हर हालातों में चेहरे पर रुमाल, स्क्राफ् आदि के बांधने पर रोक लगाने की जरूरत भी है,, अधिकतर अपराधी अपनी पहचान छुपाने मैं इन रुमाल आदि के कारण छुपाने मैं कामयाब हो रहे हैं व पकड़ने से भी बच रहे हैं भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेशकस रखी है कि अगर पुलिस प्रसाशन चाहे तो टीम सावधान इण्डिया 077 की टीम के हर वार्ड में सदश्य पुलिस के साथ मिलकर जनहित में सहयोग करने को तैयार है,,,

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media