
BikanerNewsATN/झारसुगड़ा ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नव किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने जनसंपर्क में जाने के दौरान गोली मार दी बताया जा रहा है कि एएसआई गोपालदास ने करीब चार से पांच राउंड गोली चलाई जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के सीने में गोली लग गई नव किशोर दास को फिलहाल एअरलिफ्ट करके भुवनेश्वर के अस्पताल लाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं अब सोशल मीडिया पर फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।
सामने आए इस वीडियो को आप देख सकते हैं कि नव किशोर दास जैसे-जैसे की कार से उतरते हैं कुछ लोगों ने माला पहनाते हैं और इसी दौरान पीछे से हमलावर आता है गोली मार देते हैं बताया जा रहा है कि उस हमलावर ने चार से पांच राउंड फायरिंग गोली लगने के बाद नव किशोर दास कार की सीट पर गिर जाते हैं और फिर उठकर खड़े होते हैं जानकारी के अनुसार नव किशोर दास ब्रजराजनगर में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी ने वाहन से बाहर निकलने के बाद नव किशोर दास पर फायरिंग कर दी फायरिंग के पीछे क्या वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया उससे पूछताछ की जा रही है देखकर लिंक पर क्लिक करके वीडियो।
गोली मारते समय का वीडियो सामने आया कि किस तरह इंस्पेक्टर ने मंत्री से रिवॉल्वर सटाकर मारी गोली! pic.twitter.com/V4P7Rdx9uZ
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 29, 2023
ओड़िसा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को सब इंस्पेक्टर गोपाल दास ने मारी गोली,मंत्री पर इंस्पेक्टर ने अपनी रिवॉल्वर से 4-5 राउंड गोली चलाई,नाबा दास की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है जिसको लेकर उन्हें भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है!https://t.co/LkIjXX14Z5 pic.twitter.com/q8Z7F6ZMrQ
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) January 29, 2023
Related posts:
- समर्थकों की नारेबाजी के बीच ASI ने ओडिशा में स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारी।
- एल्बेंडाजोल गोली बनी बच्चों की हमजोली
जिला कलक्टर ने राजकीय सादुल गंज स्कूल से किया कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारम्भ - 65 साल के इस बुड्ढे को पकड़ने के बाद पुलिस ने हकीकत जानी तो पुलिस के छूट गए पसीने।
- मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली युवक को पता ही नहीं चला ऐसे पहुंच गया अस्पताल।