NewsATN

देखें/ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर फायरिंग का वीडियो सामने आया।

BikanerNewsATN/झारसुगड़ा ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और झारसुगुड़ा के विधायक नव किशोर दास को एक पुलिसकर्मी ने जनसंपर्क में जाने के दौरान गोली मार दी बताया जा रहा है कि एएसआई गोपालदास ने करीब चार से पांच राउंड गोली चलाई जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के सीने में गोली लग गई नव किशोर दास को फिलहाल एअरलिफ्ट करके भुवनेश्वर के अस्पताल लाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं अब सोशल मीडिया पर फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है ।

सामने आए इस वीडियो को आप देख सकते हैं कि नव किशोर दास जैसे-जैसे की कार से उतरते हैं कुछ लोगों ने माला पहनाते हैं और इसी दौरान पीछे से हमलावर आता है गोली मार देते हैं बताया जा रहा है कि उस हमलावर ने चार से पांच राउंड फायरिंग गोली लगने के बाद नव किशोर दास कार की सीट पर गिर जाते हैं और फिर उठकर खड़े होते हैं जानकारी के अनुसार नव किशोर दास ब्रजराजनगर में एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आए थे सूत्रों ने कहा कि पुलिसकर्मी ने वाहन से बाहर निकलने के बाद नव किशोर दास पर फायरिंग कर दी फायरिंग के पीछे क्या वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है गोलीबारी करने वाले पुलिसकर्मी को हिरासत में लिया गया उससे पूछताछ की जा रही है देखकर लिंक पर क्लिक करके वीडियो।

Bikaner
70°
Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 70°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 73%
Pressure: 29.73"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media