BikanerNewsATN/राजलदेसर गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के पावन पर्व के साथ-साथ बाल विकास आम महिला प्रशिक्षण केंद्र का चौथा वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बाल विकास एवं महिला प्रशिक्षण केंद्र की संचालक कमला प्रजापत ने सावित्री मेघवाल निर्मला बालमीकी नैना भार्गव सावित्री सेन को दी सिलाई मशीन आज तक 60 सिलाई मशीन भेट की जिसमें मुख्य अतिथि प्रभा धधावत जिला चूरू महिला मोर्चा नीलम जी पूनिया राजगढ़ निर्मला शर्मा रतनगढ़ राजकुमार जी भाटिया बीकानेर सुभाष जी चांदोरा डॉक्टरअन्ना रामजी चौधरी मुकेश जी जाखड़ बीकानेर से कई जिलों से कार्यकर्ता हुए शामिल सोशल मीडिया के माध्यम से कई राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने दी जन्मदिन की बधाई वह कार्यक्रम की सराहना की सैकड़ों कार्यकर्ता रहे उपस्थित महिलाओं में खुशी की लहर रोजगार को लेकर!

Related posts:
- बालकमल औषधालय व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन दिनाँक 15 जनवरी को
- बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का तहसील अनुसार गौशाला प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम
- बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का तहसील अनुसार गौशाला प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन श्री डूंगरगढ़ तहसील की बापेऊ गौशाला में
- पांच दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
युग निर्माण योजना शांतिकुंज हरिद्वार का महिला जागृति अभियान