NewsATN

सूदखोरों की आने वाली है जल्दी सामत राजस्थान पुलिस चलाएगी विशेष अभियान शिकायत मिलते ही कार्रवाई।

BikanerNewsATN/बड़ी खबर इस वक्त राजस्थान पुलिस द्वारा सामने आई है जानकारी के अनुसार राजस्थान पुलिस बिना लाइसेंस ब्याज का धंधा करने वाले सूदखोरों के खिलाफ अब विशेष अभियान शुरू कर रही है पुलिस आम लोगों को जागरूक करने के साथ ही शिकायत मिलने पर सूदखोरों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करेगी महा निर्देशक पुलिस डॉ रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

आदेश में बताया गया है कि प्रदेश में राज्य सुदखोर एवं ब्याज माफियाओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को उच्च ब्याज पर ऋण देकर मनमाना ब्याज वसूल किया जाता है समय-समय पर पैसा नहीं चुकाने की स्थिति में उन पर बड़ी-बड़ी पेनल्टी लगाकर अचल संपत्ति तक लोग हड़पने का प्रयास करते हैं शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजन द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ।

डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सूदखोरों और ब्याज माफियाओं की अवैध गतिविधियों के बारे में मिशन जन जागरण के तहत बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर सीएलजी सदस्यों सुरक्षा सखियों पुलिस मित्रों ग्राम रक्षक की बैठकों में आमजन को जागरूक करने के साथ सामाजिक विकास के लिए सरकारी योजनाओं अनुदान तथा बैंक लोन आदि के बारे में जानकारी हेतु प्रशासनिक अधिकारी एवं बैंक कर्मियों के साथ संबंध में कैंप आयोजित करवाए जाएंगे।

सभी रेंज आईजी और जिला एसपी वह कमिश्नरेट को यह आदेश भेजे गए हैं इस आदेश अनुसार थाना स्तर पर अवैध सहकारी का धंधा करने वाले सूदखोरों और ब्याज माफियाओं को चिन्हित किया जाएगा और आमजन की मजबूरियों का गलत फायदा उठाकर मनमाने ब्याज पर ऋण देने वाले व्यक्तियों को सीमित करने के साथ पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत मिलते ही उसे पुलिस आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media