NewsATN

महिला सो रही थी रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ पति ने उसे जगाया और फेंक दिया ट्रेन के सामने।

BikanerNewsATN/महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन से एक हत्या का सनसनीखेज रोंगटे खड़े करने देने वाला मामला सामने आया है घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 की है जहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को ट्रेन के सामने फेंक दिया इस घटना में 30 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में एक खतरनाक घटना कैद भी हो गई ट्रेन से कटकर महिला की मृत्यु की खबर जब पुलिस को प्राप्त हुई तो सीसीटीवी को चेक किया गया जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी अपनी पत्नी को ट्रेन के सामने फेंकता हुआ दिख रहा है ।

पुलिस आरोपी की तलाश में है और सीसीटीवी चेक किया तो सोमवार सुबह पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर देखा तो एक युवक चक्कर काटता हुआ नजर आ रहा था वह प्लेटफार्म पर आ रही ट्रेन पर नजर रखता है ट्रेन को पास आता देखकर वह अपने बच्चों के पास हो रही अपनी पत्नी को जगाता है और जैसे ही ट्रेन नजदीक आती है तो युवक अपनी पत्नी को रेलवे ट्रैक पर फेंक देता है ट्रेन के नीचे आने के कारण महिला की मृत्यु हो जाती है और आरोपी युवक अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर सामान सहित प्लेटफार्म से भाग निकलता है ।

महिला की हत्या के मामले में रेलवे के सहायक आयुक्त भाजी राव ने बताया कि अवध एक्सप्रेस से कटकर एक महिला की मृत्यु हो गई महिला को उसके पति ने ट्रेन के सामने फेंक दिया पत्नी की हत्या के बाद युवक बच्चों से ही वहां से फरार हो गया उसे दादर और कल्याण ट्रेन पर चढ़ते हुए देखा गया वसई रेलवे पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media