BikanerNewsATN/हिम्मतासर( बीकानेर) दिनांक 24 जनवरी, 2023 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, हिम्मतासर(बीकानेर) में आज वार्षिक उत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि ललिता वर्मा (Peeo देवीकुण्ड सागर ) एवं विशिष्ट अतिथि महेन्द्र, (सरपंच ग्राम पंचायत -रायसर) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार नेगी ने बताया कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव के साथ बसंत पंचमी ओर राष्ट्रीय बालिका दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गीत और नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति छात्र- छात्राओं द्वारा की गई , कविता वाचन एवं नाटक का मंचन भी किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता वर्मा(Peeo, देवीकुण्ड सागर) ने विधालय को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक करने का प्रयास करने को कहा। विशिष्ठ अतिथि सरपंच रायसर श्री महेंद्र ने विद्यालय में टीन शेड लगाने की घोषणा की। भामाशाह के रूप में टेंट की व्यस्था तोलाराम खीचड़,साउंड सिस्टम मनोज कलोल एवं D J Sound में सांगिया जी द्वारा सहयोग किया गया। शाला स्टाफ ने बैठक व्यवस्था ,डेकोरेशन, वेशभूषा आदि कार्यो में सहयोग किया। कार्यक्रम की तैयारी एवं मंच संचालन श्रीमती माया पारीक ने किया।

Related posts:
- ज्ञानायाम के ज्ञान मान सम्मान के अभिनव आयाम “ज्ञानोत्कर्ष” में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कायमखानी मस्जिद में सत्र 2022 -23 का वार्षिक उत्सव मनाया गया
- गहलोत सरकार किसानों और ग्रामीणों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर:- बेनीवाल
- 28 दिनों में ही प्रधानाचार्या का हुआ ट्रांसफर जिसके विरोध में छात्राओं ने की नारेबाजी …………..अगर स्थानांतरण रद्द नही हुआ तो सोमवार से की जाएगी विद्यालय पर तालेबाजी