नागौर खींवसर से जेठमल सोनी
नागौर news
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2019.2020
के अंतर्गत 12वी में 90% अंक लाने पर राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप
बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर में प्राचार्य डॉ हरसूखराम छनग योजना प्रभारी कॅप्टन प्रेम सिंह बुगासरा प्रोफेसर सुखराम एवं लाखाराम जी सैनी अविनाश जी व्यास व शम्भू राम एवं सुमित्रा सांगवा के द्वारा
सरोज सोनी पुत्री जेठमल सोनी नारवा को प्रदान की गयी सरोज सोनी वर्तमान मे राजकीय p.g महाविद्यालय खीवसर में B.A.अन्तिम वर्ष में अध्यनरत है सरोज सोनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारवा कलां से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई की है राज्य सरकार से स्कूटी मिलने पर समस्त शिक्षकगन की तरफ से बधाई दी है

Related posts:
- ज्ञानायाम के ज्ञान मान सम्मान के अभिनव आयाम “ज्ञानोत्कर्ष” में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान
- मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता का भाव रखने वालों को सदैव याद रखा जाता है : उच्च शिक्षा मंत्री
- ऊर्जा मंत्री ने डूंगर महाविद्यालय में किया जल मंदिर का उद्घाटन
- Bikaner/स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।