NewsATN

स्वर्णकार समाज की लाडली बेटी सरोज सोनी ने किया समाज का नाम रोशन

नागौर खींवसर से जेठमल सोनी

नागौर news
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना सत्र 2019.2020
के अंतर्गत 12वी में 90% अंक लाने पर राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप
बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर में प्राचार्य डॉ हरसूखराम छनग योजना प्रभारी कॅप्टन प्रेम सिंह बुगासरा प्रोफेसर सुखराम एवं लाखाराम जी सैनी अविनाश जी व्यास व शम्भू राम एवं सुमित्रा सांगवा के द्वारा
सरोज सोनी पुत्री जेठमल सोनी नारवा को प्रदान की गयी सरोज सोनी वर्तमान मे राजकीय p.g महाविद्यालय खीवसर में B.A.अन्तिम वर्ष में अध्यनरत है सरोज सोनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारवा कलां से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई की है राज्य सरकार से स्कूटी मिलने पर समस्त शिक्षकगन की तरफ से बधाई दी है

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media