BikanerNewsATN/सड़क दुर्घटना की खबर इस वक्त बीकानेर के नोखा से राष्ट्रीय मार्ग से सामने आई है जहां बुदडो की ढाणी की गोलाई में सड़क दुर्घटना घटित हुई और भिड़ंत में डंपर और प्याज से भरे ट्रक ने जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में डंपर सवार चालक गाड़ी के अंदर फस गया जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया ट्रक में फंसे राजू राम नायक जैतसर रतनगढ़ निवासी बताया जा रहा है ट्रक सवार अशोक जाट चुनाराम जाट भी घायल हो गए जिसे अस्पताल रवाना किया तीनों युवकों को पीबीएम रेफर किया गया घटना की सूचना पर सब इंस्पेक्टर भोलाराम एएसआई गोविंद सिंह सरवण राम घटनास्थल पर पहुंचे घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया

Related posts:
- अनियंत्रित होकर ट्रक घुसा रॉन्ग साइड दूसरी ट्रक से जा भिड़ा पीछे से आ रही दो कारें अंदर घुसी ट्रक के 6 लोगों की दर्दनाक मृत्यु और,
- सीमेंट से भरा ट्रक हुआ बेकाबू टोल प्लाजा के केबिन में घुसा और पलटा खाया लड़की हुई घायल और फिर,
- बीकानेर ट्रक चालक ने मारी कार को टक्कर युवक की मृत्यु।
- बीकानेर डंपर की की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु।