NewsATN

डूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर दुर्घटना में दो की मृत्यु तीन घायल।

BikanerNewsATN/बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर कितासर गांव में कार में बस की भिड़ंत में 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया मृतकों की शिनाख्त झुंझुनू जिले के रहने वालों के रूप में हुई जानकारी के अनुसार दोनों के झुंझुनू जिले के मंडावा निवासी वीरेंद्र हुड्डा व वीरेंद्र की मां परमेश्वरी देवी की मृत्यु हुई है घायलों की पहचान सरस्वती हिमांशी रितेश के रूप में हुई है। जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली आपणो गांव सेवा समिति के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाने हेतु जुट गए,

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media