NewsATN

रौनक रॉयल एनफील्ड में मौजूद है इस बार सभी मॉडल की आसानी से उपलब्धता और साथ ही शत प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा


BikanerNewsATN/बीकानेर गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड शो रूम में इस बार नवरात्रा को देखते हुए कंपनी के सभी मॉडल की उपलब्धता की सुलभता रखी गई है शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया की गत वर्षो की अपेक्षा आम ग्राहक को इस बार कम्पनी के सभी मॉडल सुगमता से उपलब्ध करवाए जायेंगे साधारण तौर पर रॉयल एनफील्ड के हर मॉडल के लिए ग्राहकों को लंबी बुकिंग अवधि का इंतजार करना पड़ता था परंतु इस बार यह सब बिना इंतजार के त्योहारों के अवसर पर मिल जाएगी इसके साथ ही 100% की फाइनेंस की सुविधा के साथ अन्य ऑफर भी दिए जा रहे है। स्टैंडर्ड, क्लासिक, मीटयोर, हाल ही में लॉन्च हुआ हंटर सहित सभी मॉडल उपलब्ध है इसके साथ ही रानी बाजार सूरज टाकीज के पास भी हमारी ब्रांच उपलब्ध रहेगी जहां पर हम आम ग्राहक के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media