
BikanerNewsATN/सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें लोग एस्केलेटर पर चढ़ने के दौरान अपने आपको बैलेंस नहीं कर पाते और गिर जाते हैं।
आजकल एस्केलेटर से जुड़ा एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर ही रगेट खड़े हो जाएंगे दरअसल इस वीडियो में एक शख्स एस्केलेटर पर चढ़ते ही अचानक दुर्घटना का शिकार हो जाता है वह एस्केलेटर के अंदर ही घुस जाता है यह दुर्घटना इतनी भयानक है कि देखकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी वीडियो में देख सकते हैं कि एस्केलेटर पर लोग कैसे आराम से आ रहे हैं जा रहे हैं इसी बीच एक शख्स उपरी मंजिल से नीचे उतरने के लिए जैसे ही अपना पैर रखता है एस्केलेटर तेजी से आगे बढ़ जाती है जिसकी वजह से वह बीच में बड़ा सा छेद बन जाता है और शख्स अंदर समा जाता है इस तरह एस्केलेटर पर चढ़ना शख्स के लिए जानलेवा बन जाता है यह दुर्घटना तुर्की की बताई जा रही है इस दिल दहलाने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओल्डीफाई नाम की आईडी से शेयर किया गया है और बताया गया है कि एस्केलेटर में खराबी की वजह से यह दुर्घटना घटित हुई मात्र 19 सेकेंड का दिल दहलाने वाला वीडियो लोगों ने हजारों बार देखा जा चुका है जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है।
Escalator failure in Turkey pic.twitter.com/KY2fHVGLsB
— Oddly Terrifying Things (@0ddIyterrifying) January 8, 2023