
BikanerNewsATN/अक्सर यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जाता है, और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हैं वह समझाइश भी करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग पुलिस को देख कर हेलमेट लगा लेते हैं अन्यथा साइड में टांग लेते हैं , और बिना हेलमेट पकड़े जाने पर यातायात पुलिस द्वारा जुर्माना भी लगाया जाता है लेकिन यातायात पुलिस का जुर्माना लगाने की वजह पैसा इकट्ठा करना नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाना भी है ताकि लोग पेनल्टी के डर से हेलमेट लगा ले और जान बच सकती है लेकिन लोग फिर भी लापरवाही ।करते हैं ट्रैफिक पुलिस का इसके पीछे बड़ा मकसद यही रहता है कि लोग पेनल्टी के डर से ही हेलमेट लगाए, लेकिन शायद हम लोग यह भूल जाते हैं कि हेलमेट हमारे लिए जरूरी है, सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हेलमेट की अहमियत बताता है, वीडियो देखने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि हेलमेट क्यों जरूरी है,
वायरल होता यह वीडियो ब्राजील का बताया जा रहा है और 18 जुलाई का बताया जा रहा है घटना में एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा होता है और अचानक बस से टक्कर खा जाता है और सीधा बस के नीचे चला जाता है और टायर के नीचे उसकी खोपड़ी आ जाती है लेकिन हेलमेट लगाने की वजह से उसकी जान बच जाती है, और युवक मात्र घायल होता है जिसको अस्पताल में लोग इलाज के लिए ले जाते हैं यातायात पुलिस द्वारा भी हमें यह अवगत कराया जाता है कि हेलमेट हमारी जान के लिए कितना अहमियत रखता है, लोगों को हमेशा दो पहिया वाहन में हेलमेट फैलने की नसीहत दी जाती है, लोग फिर भी सस्ते हेलमेट खरीद लेते हैं, ऐसे में लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाती है। देखें वीडियो लिंक पर क्लिक करके
जनहित में लोगों को शेयर करें।
ಉತ್ತಮ ಗುಣಮಟ್ಟದ ಐ ಎಸ್ ಐ ಮಾರ್ಕ್ ಹೆಲ್ಮೆಟ್" ಜೀವರಕ್ಷಕ"
— Dr.B.R. Ravikanthe Gowda IPS (@jointcptraffic) July 20, 2022
Good quality ISI MARK helmet saves life. pic.twitter.com/IUMyH7wE8u