NewsATN

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के पोषण अभियान में जिला प्रदेश में अव्वल

BikanerNewsATN/बीकानेर, 19 जनवरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्क्रीनिंग में बाकी रहे समस्त सरकारी विद्यालयों व सभी निजी विद्यालयों की जल्द स्क्रीनिंग के लिए 1 नवंबर से 15 दिसंबर तक पोषण अभियान चलाया गया था। नियत समय में मात्र बीकानेर व धौलपुर जिले द्वारा ही लक्ष्य अर्जित किए गए और जिला प्रदेश में अव्वल रहा। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा पोषण अभियान को मिशन मोड पर चलाकर उक्त लक्ष्य हासिल किए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल स्क्रीनिंग मॉनिटरिंग डॉ. विवेक गोस्वामी द्वारा एवं सरकारी विद्यालयों की स्क्रीनिंग की मॉनिटरिंग अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी डॉ. मनुश्री सिंह द्वारा की गई। डीईआईसी मैनेजर योगेश पवार एवं  टीम द्वारा रेफर बच्चों के उपचार एवं सर्जरी करवाई गई ‌। इस उपलब्धि के लिए परियोजना निदेशक डॉ मुकेश डिगरवाल ने टीम आरबीएसके बीकानेर को बधाई दी है। 
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में इस साल कुल 19 हृदय रोगों से ग्रसित बच्चों की एवं 123 अन्य प्रकार की जटिलताओं से ग्रसित बच्चों की सफल सर्जरी करवाई गई है ।

चयनित बच्चों के उपचार के लिए 20 जनवरी से 14 फरवरी तक सीएचसी स्तर पर लगेंगे मेगा शिविर

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों, मदरसा व आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्क्रीनिंग द्वारा चयनित बीमार बच्चों के उपचार के लिए 20 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के मेगा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में चयनित बच्चों का दंत रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, नेत्र, चर्म व बाल रोग आदि विशेषज्ञों द्वारा जांच उपचार किया जाएगा। डॉ अबरार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ज़िले में सरकारी विद्यालयों, मदरसा एवं आँगनवाड़ी केंद्रों में कुल 3,39,654 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमे से 31,550 बच्चों को इलाज हेतु रेफर किया गया । प्राइवेट विद्यालयों में 2,56,561 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण में किया गया जिनमें 3,060 बच्चों को उपचार हेतु रेफर किया गया। इनमे से 25,860 बच्चों का सफल इलाज करवाया गया । शेष रहे 5,690 बच्चों के उपचार हेतु आगामी 20 जनवरी से मेगा ट्रीटमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।

यहां लगेंगे मेगा शिविर
डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छतरगढ़ में, 21 को हदां, 23 को कालू, 24 को गजनेर, 27 को मोमासर, 30 को देशनोक, 31 को जसरासर, 1 फरवरी को महाजन, 2 को गडियाला, 3 को पुगल, 4 को पांचू, 6 को बज्जू, 7 को डूंगरगढ़, 8 को लूणकरणसर, 10 को खाजूवाला, 11 को नापासर, 13 को कोलायत तथा 14 फरवरी को नोखा में मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media