NewsATN

मौसम अलर्ट बारिश को लेकर बड़ी खबर आई सामने देखिए मौसम विभाग की जानकारी।

BikanerNewsATN/राजस्थान निवासियों के लिए मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है ताजा रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग में राजस्थान के भरतपुर उदयपुर कोटा जयपुर समेत 19 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है 3 अगस्त से इन जिलों में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 3 अगस्त से राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून सिस्टम एक बार फिर एक्टिव होने वाला है जिसके कारण राज्य के पूर्वी राजस्थान के भरतपुर उदयपुर कोटा जयपुर संभाग के 19 जिलों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है जानकारी में रहेगी राजस्थान में लगातार बारिश हुई है जुलाई में महीने में 66 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है वहीं अगस्त महीने में अच्छी बारिश होने के संभावना नजर आ रही है राजस्थान के कई जिलों में कल से मूसलाधार बारिश हो सकती है मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के किन जिलों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है वहीं कुछ जिलों में आसमानी बिजली भी गिर सकती है इसलिए खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें बिना वजह घर से बाहर ना निकले वहीं मौसम विभाग ने आज अभी का अलर्ट भी जारी किया है।

तात्कालिक पूर्वानुमान –05
सवाईमाधोपुर ,करौली, धौलपुर,दौसा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन/आकाशीय बिजली के साथ पर हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होने की संभावना है।

#अगस्त माह #मानसून पूर्वानुमान
🔹आगामी अगस्त-सितंबर माह के दौरान पूरे देश में सामान्य बारिश होने की संभावना है। क्षेत्रवार राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। https://t.co/fSLMAjtfDC

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media