NewsATN

नोखा रेलवे स्टेशन पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया।

बीकानेर 17/11/2022 नोखा रेलवे स्टेशन पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई के नेतृत्व में रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड के दिशा निर्देशन में चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती बाल दिवस सप्ताह 14 नव. से 20 नव.2022 तहत आज चौथे दिन नोखा रेलवे स्टेशन मास्टर अरुण कुमार जी द्वारा बाल अधिकार सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई फिर साथ ही रेलवे स्टाफ , आरपीएफ ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया!

काउंसलर परवीन चौहान और टीम सदस्य राम चंद्र गहलोत द्वारा यात्री गणों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे मे विस्तार पूर्वक जनकारी दी गई व साथ ही वहा उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती के लिए प्रेरित किया और बच्चों द्वारा चित्रकारी करते हुए यह संदेश दिया कि बाल तस्करी ,बाल यौन शोषण ,बाल श्रम ,बाल विवाह न हो… कृपया रोके
अंतिम चरण में बच्चों को पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media