
BikanerNewsATN/जैसा कि सर्दी का मौसम चल रहा है और कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है, इसी को लेकर रेलवे मंत्रालय ने कश्मीर में बर्फबारी के बीच ट्रेन का वीडियो जारी किया है वीडियो में बर्फ से ढकी हुई पटरी पर ट्रेन गुजर रही है, और प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए बताया गया है, एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए कहा अद्भुत नजारा। जबकि एक ट्विटर यूजर ने कहा काश मैं भी इस ट्रेन में होता।
Braving the blizzard!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 22, 2023
Snippet of a train charging defiantly through the snowfall in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/OIYf6AWmqx
Related posts:
- केंद्रीय रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन का वीडियो शेयर किया बताई स्पीड।
- चलती ट्रेन से ही चोरों ने चुरा लिया तेल जान की भी परवाह नहीं।
- चलती ट्रेन में महिला से दुष्कर्म का प्रयास विरोध पर महिला को दिया धक्का हुई मौत बाद में खुद कुदा आरोपी ट्रेन से।
- महिला सो रही थी रेलवे स्टेशन पर बच्चों के साथ पति ने उसे जगाया और फेंक दिया ट्रेन के सामने।