BikanerNewsATN/बीकानेर न्यूज़। बीकानेर रेलवे चाइल्डलाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया किआज बीकानेर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस थाना स्टाफ को गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में एक अकेला गुमशुदा बच्चा मिला जिसे रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।
रेलवे लाइन लाइन समन्वयक श्रीमती सरिता राठौर द्वारा बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ कर, जीआरपी पुलिस थाने से डीडी एंट्री करवाई गई। रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर श्रीमती प्रवीण चौहान द्वारा बच्चे की काउंसलिंग करने पर बच्चे ने अपना नाम अमन उम्र 10 साल पिता का नाम स्वर्गीय राजू बावरी माता का नाम रामकली, स्थायी निवासी कोटा राजस्थान बताया।
चाइल्ड लाइन समन्वयक श्रीमती सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में टीम सदस्य विशाल सैनी व रामचन्द्र गहलोत द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालक को बीकानेर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया।
चाइल्डलाइन समन्वयक श्रीमती सरिता राठौड़ ने बताया कि बालक के परिजन से संपर्क कर लिया गया है जल्द ही बालक को परिवार के सुपुर्द करवाया जाएगा।

Related posts:
- बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बाल मजदूर करते हुए बच्चे को रेस्क्यू कर, किशोर गृह में दिलवाया आश्रय।
- तीन गुमशुदा बच्चों को मिला आश्रय,
रेलवे चाइल्ड लाईन बना फिर मददगार। - बीकानेर रेलवे स्टेशन पर फिर मिला गुमशुदा मुक बधिर बालक, हमेशा की तरह रेलवे चाइल्ड लाइन बना मददगार।
- उत्तर प्रदेश से गुमशुदा असहाय व बेसहारा नाबालिग बच्ची का, बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन बना मददगार, बालिका गृह में दिलवाया आश्रय।