बीकानेर 18/11/2022 बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन को चाइल्ड लाइन 1098 के जिला समन्वयक चेनाराम बिश्नोई के नेतृत्व में रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड के दिशा निर्देशन में चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती बाल अधिकार सप्ताह 14 नव. से 20 नव. 2022 के तहत आज पांचवें दिन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा बाल अधिकार सप्ताह हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई फिर साथ ही रेलवे स्टाफ , आरपीएफ , जीआरपी ने भी हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और साथ ही वहा उपस्थित ऑटो रिक्शा चालको ने यह सपथ ली कि हम बाल तस्करी ,बाल यौन शोषण ,बाल श्रम ,बाल विवाह न हो… रोकने का प्रयास करेगें!
काउंसलर परवीन चौहान और टीम सदस्य राम चंद्र गहलोत व विशाल सैनी द्वारा यात्री गणों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई और उपरोक्त सभी से विनम्र निवेदन भी किया कि आप सभी को कोई बच्चा अकेला हो, गुमशुदा प्रतीत हो, डरा हुआ दिखाई दे रहा हो , रो रहा हो अथवा बच्चों का ऐसा समूह दिखाई दे जिसके साथ सिर्फ एक या दो व्यक्ति ही हों इन बच्चों को आपकी मदद की जरूरत हो सकती है यह बच्चे अपने घर से भागे हुए या अगवा/अपहरण किए हुए हो सकते हैं ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए आप राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क फोन सेवा 1098 जोकि उम्र 0 से 18 वर्ष तक के बच्चो की मदद करती हैं !

Related posts:
- नोखा रेलवे स्टेशन पर उरमूल ट्रस्ट द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया।
- चाइल्डलाइन द्वारा लूणकरणसर रेलवे स्टेशन पर ओपन हाउस की गतिविधि
- बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा बाल श्रम में लिप्त चार नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर, आश्रय दिलवाया।
- रेलवे चाइल्ड ने निभाया अपना फर्ज फिर रेलवे स्टेशन मिले तीन गुमशुदा बच्चों को मिलवाया परिवार से…