NewsATN

राजस्थान रेल हादसा सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

BikanerNewsATN/बड़ी खबर इस वक्त रेल हादसे को लेकर आ रही है जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले में गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस जोधपुर सूर्यनगरीट्रेन के 11 डिब्बे रेल पटरी से उतर गए, घटना सवेरे 3:30 पर घटित हुई, बताया जा रहा है कि डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकीयावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे में करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है, हालांकि रेलवे विभाग ने आधिकारिक तौर पर किसी के जनहानि की पुष्टि नहीं की है सूचना मिलते ही रेलवे विभाग से महाप्रबंधक की विजय शर्मा घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए और मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, फिलहाल किसी के जनहानि की सूचना नहीं है,उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं रेलवे विभाग ने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं,

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जोधपुर: 0291- 2654979(1072), 0291- 2654993(1072), 0291- 2624125, 0291- 2431646

पाली मारवाड़: 0293- 2250324, 0293- 2250138, 0293- 2251072

Bikaner
90°
Fair
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 90°F
Wind: 1mph W
Humidity: 28%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 6
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media