
BikanerNewsATN/खबर इस वक्त पड़ोसी देश पाकिस्तान से है जहां पर तोश खाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान सैकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई दुर्घटना में कई गाड़ियां सड़क पर पलटा खा गई और कई लोग जख्मी हो गए हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम भी लग गया घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस हादसे में इमरान खान को चोट नहीं आई है वह बाल-बाल बच गए हैं हादसे के बाद इमरान खान ने वीडियो भी जारी किया है
Exclusive message from Chairman Imran Khan after noticing ill intentions of imported regime! #چلو_چلو_اسلام_آباد_چلو pic.twitter.com/8gDtrfS7z9
— Jibran Ilyas (@agentjay2009) March 18, 2023
दरअसल तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे इस्लामाबाद न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था सुनवाई आज दोपहर बाद शुरु होनी है इससे पहले भी मामले में इमरान खान को कई बार पेश होने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन वह पेशी के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे जब इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे तो इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों का काफिला मौजूद था सड़क मार्ग से जाते समय काफिले की गाड़ियां बेकाबू होकर आपस में टकरा गई जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गंभीर रूप से इस हादसे में तीन घायल हुए हैं हालांकि इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।
Dear world,
— Nadeem sabir (@nadeemsabir434) March 18, 2023
See it for yourself where does #Pakistan stand today. #ImranKhan is the leader of the land and the order of the day. The crowd is just outstandingly huge, terrific and charged…!!! pic.twitter.com/Q2TD6fml9j
Related posts:
- पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थन में आया लोगों की भीड़ का सैलाब हुजूम देखें ।
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग पैर में लगी गोली और फिर,।
- एबीपीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाड़िया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलशाद एस. खान ने कहा कि अब समय आ गया है, पत्रकार एक मजबूत बैनर तले एकजुट हो
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री पर हत्या का मामला दर्ज हुआ।