NewsATN

पाकिस्तान में काफिले के साथ कोर्ट जा रहे इमरान खान के साथ हादसा वीडियो जारी किया पूर्व प्रधानमंत्री ने।

BikanerNewsATN/खबर इस वक्त पड़ोसी देश पाकिस्तान से है जहां पर तोश खाना मामले में पेशी के लिए इमरान खान सैकड़ों समर्थकों के साथ लाहौर से इस्लामाबाद की ओर जा रहे थे इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई दुर्घटना में कई गाड़ियां सड़क पर पलटा खा गई और कई लोग जख्मी हो गए हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम भी लग गया घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस हादसे में इमरान खान को चोट नहीं आई है वह बाल-बाल बच गए हैं हादसे के बाद इमरान खान ने वीडियो भी जारी किया है

दरअसल तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आज सुबह लाहौर से इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए थे इस्लामाबाद न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था सुनवाई आज दोपहर बाद शुरु होनी है इससे पहले भी मामले में इमरान खान को कई बार पेश होने के लिए आदेश दिया गया था लेकिन वह पेशी के लिए कोर्ट में उपस्थित नहीं हो सके थे जब इमरान खान इस्लामाबाद जा रहे थे तो इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोगों का काफिला मौजूद था सड़क मार्ग से जाते समय काफिले की गाड़ियां बेकाबू होकर आपस में टकरा गई जिसके बाद बड़ा हादसा हो गया पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गंभीर रूप से इस हादसे में तीन घायल हुए हैं हालांकि इमरान खान इस हादसे में बाल-बाल बच गए हैं।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media