NewsATN

बीकानेर पुलिसकर्मी और कार चालक के बीच हुई गर्मा गर्मी में पुगल फाटे पर हंगामा।

खबर इस वक्त नया शहर थाना क्षेत्र से है जहां पर एक कार चालक व पुलिसकर्मियों की झड़प होने की बात सामने आई है ।

घटना पूगल फांटा पर घटित हुई जहां पर पुलिस व कार चालक कार ड्राइवर के बीच झड़प हो गई आरोप है कि एक इनोवा कार चालक को पुगल फेंटा पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कागजात दिखाने के नाम पर रोककर मारपीट की गई जिसके बाद माहौल गर्म हो गया घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस के इस व्यवहार के विरोध में लोग प्रदर्शन करने लगे इनोवा के पीड़ित ड्राइवर किसन सिंह के अनुसार वह अपनी गाड़ी लेकर पूगल फांटा से गुजर रहा था इस दौरान फाटे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे कागज दिखाने के लिए कहा और कुछ समझ पाता इससे पहले ही मौके पर मौजूद राकेश बिश्नोई व एक अन्य कॉन्स्टेबल ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए उसने घटना की जानकारी अपने मालिक व टैक्सी स्टैंड के अपने दोस्तों को दी घटना की जानकारी मिलते ही वहां मौके पर भारी भीड़ जुट गई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे इससे माहौल गर्म हो गया मौके पर मौजूद सब इस्पेक्टर रामगोपाल ने ऐसी घटनाक्रम को नकार दिया वही नया शहर थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित पक्ष से सुबह थाने बुलाकर बात की जाएगी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी भीड़ जुटी हुई थी दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media