NewsATN

पत्नी का दो करोड़ का करवाया बीमा और पत्नी और साले की करवा दी हत्या 10 लाख की सुपारी देकर।

BikanerNewsATN/राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक पति ने बीमा का रुपया हड़पने के लिए पत्नी और साले की हत्या करवा दी हत्या का तरीका भी इतना शातिर था कि पहले पुलिस को पूरा मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा था पुलिस जब जांच में जुटी तो हत्या का मामला निकला हत्या के आरोप में पुलिस ने महिला के पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र का है मामले को लेकर डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि 5 अक्टूबर को कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक भाई-बहन की मृत्यु हो गई थी इस मामले को लेकर पुलिस जांच करते हुए हत्या का शक हुआ जांच में पता लगा कि मृतक का शालू उम्र 36 वर्ष के पति महेश उम्र 38 वर्ष ने हाल ही में पत्नी के नाम 1करोड 90 लाख का इंश्योरेंस करवाया था इंश्योरेंस की शर्त थी कि अगर सड़क दुर्घटना में शालू की मृत्यु होगी तो यह पैसा महेश को मिलेगा इस पर पुलिस को महेश पर शक हुआ राणा ने बताया कि एक्सीडेंट में शालू की मृत्यु मौके पर हो गई थी वही उसके भाई राजू दसलानिया की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हुई थी ।

शालू की शादी वर्ष 2015 में आरोपी महेश चंद्र के साथ हुई थी साल 2017 में शालू ने एक बेटी को जन्म दिया इसके बाद यह लोग अलग-अलग रहने लगे साल 2022 में महेश चंद ने एक योजना बनाई और पत्नी का मई 2022 में इंश्योरेंस करवा कर उसकी हत्या का क्लेम लिया इसके बाद 2022 में शालू से नजदीकी बनाने लगा मृतका से फोन पर बात करने लगा अप्रैल में उसके घर भी गया बताया थोड़े टाइम बाद मैं तुझे घर ले जाऊंगा इसके बाद आरोपी महेश चंद ने एक प्लान बनाया मृतका शालू को बताया कि बालाजी से कोई मन्नत बोल रखी है तुम्हें 11 बार लगातार दर्शन के लिए बाइक पर जाना होगा जिसके बाद मेरा काम हो जाएगा उसके बाद तुझे साथ ले जाऊंगा यह बात किसी और को मत बताना इसके बाद शालू बालाजी के दर्शन के लिए जाने लगी थी पूछताछ में महेश ने बताया कि उसने दोस्त हिस्ट्रीशीटर मुकेश को अपनी पत्नी को मारने के लिए ₹10 लाख की सुपारी भी दी थी उसे 5.50 लाख एडवांस दिए हिस्ट्रीशीटर ने दोस्तों के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को कार से चालू और उसके भाई को टक्कर मार दी इस साजिश में महेश के साथ कुल 6 लोग शामिल थे मुकेश सिंह मालवीय नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है उस पर हत्या मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।

सुपारी देने के बाद आरोपी सोनू की अल्टो कार से मुकेश सिंह महेंद्र सोनू सिंह और महेश चंद्र ने चार पांच बार शालू को मारने की कोशिश की लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए मुकेश सिंह को लगा अल्टो कार द्वारा टक्कर मारने से चालू कर सकती है इस पर मुकेश सिंह ने प्रमोद नामक युवक को अपने साथ शामिल किया राकेश कुमार बेरवा से मिलकर c2 प्लाजा बाबा चौराहा मालवीय नगर में बैठकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई बाद में तय हुआ कि सुबह महेश की सूचना पर राकेश बैरवा की सफारी गाड़ी से शालू और उसकी बुआ का लड़का राजू को टक्कर मारी है ।

राकेश बैरवा ने कहा मैं मौके पर नहीं जाऊंगा होटल में रहूंगा मेरी गाड़ी अगर पुलिस थाने में बंद हो जाती है तो मुझे नई गाड़ी दिलवाली होगी हरमाड़ा पुलिस थाना ने इस मामले को पहले दुर्घटना में दर्ज किया था बाद में सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला सफारी कार चालक जानबूझकर बाइक को टक्कर मार कर भागा है पुलिस ने मृतका के पति महेश चंद्र को गिरफ्तार किया है वहीं सुपारी लेने वाले मुकेश सिंह राठौर राकेश कुमार बेरवा सोनू सिंह को गिरफ्तार किया वही दो आरोपी महेंद्र और प्रमोद की तलाश जारी है।

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media