NewsATN

कर्ज में डूबा था व्यक्ति पत्नी का करवाया बीमा और फिल्मी स्टाइल में सुपारी देकर रच डाली हत्या की साजिश।

BikanerNewsATN/सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है जहां कर्ज के जाल में फंसा हुआ पति था और उसने खतरनाक साजिश रची पहले तो उसने पत्नी का बीमा करवाया फिर पांच लाख की सुपारी देकर बदमाशों से उसकी हत्या करवा दी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी के अरमानों पर पानी फेर दिया ।

मामला राजगढ़ के कुरावर थाना क्षेत्र के माना जोड़ का है जहां 26 जून को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी साजिश करने वाला आरोपी उसका पति बद्री प्रसाद मीणा उसने न केवल शातिर तरीके से पूजा की हत्या करवाई बल्कि मौसेरे भाई को इस मामले में फंसाने की कोशिश की बीमां की रकय जल्दी पाने के तरीके खोजने के लिए उसने गूगल और यूट्यूब पर वीडियो भी सर्च किया था कि किन हालातों में पैसा जल्दी मिल जाता है।

सबसे बड़ी खास बात यह है कि सुपारी के ₹500000 का व्यवस्था भी आरोपी पति ने उधार लेकर की थी राजगढ़ एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया बद्री प्रसाद पर 40 से ₹50 लाख का कर्जा हो चुका था उसने यह कर्ज उतारने के लिए पत्नी का 35 लाख रुपए का बीमा करवाया बद्री प्रसाद इस बीमा की रकम से कर्ज चुकाना चाहता था उसने बीमा करवाने के बाद राशि हड़पने के लिए अपनी पत्नी की साजिश हत्या करने की रची गोलू मीणा साकिर सा और हुनर पाल सिंह को ₹500000 में सुपारी देकर पत्नी की हत्या करने के लिए कहा तीनों ने गोली मारकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी।

घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रसाद और हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गोलू और साकिर अभी तक फरार है यह दोनों पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है घटना 26 जुलाई बताई जा रही है वारदात वाली रात 9:30 बजे बद्री प्रसाद पूजा को बाइक पर बैठा कर ले कर गया साजिश के हिसाब से बद्री प्रसाद ने कुरावर थाना इलाका के माना जोड़ के पास बाईक खराब होने का बहाना करके बाइक रोक दी वह बाइक को ठीक करने का बहाना करने लगा और पत्नी को सड़क पर बैठने के लिए कहा जैसे ही पूजा सड़क पर बैठी आसपास के गोलू और साकिर पाल ने कट्टे से पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी पत्नी की हत्या करने के बाद बद्री प्रसाद ने साथियों से कहकर अपनी कमर पर डंडे मारने के निशान भी बनवाए और हत्या की पूरी कहानी फिल्मी स्टाइल में रच डाली।

बद्री प्रसाद ने पुलिस को घटना की गलत जानकारी देते हुए मौसेरे भाई समेत चार लोगों पर झूठा आरोप लगा दिया ताकि बीमे की रकम खुद ले सके।


घटना के बाद बद्री प्रसाद की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार बेगुनाह लोगों पर केस दर्ज कर लिया था पुलिस ने वारदात के समय चारों ही आरोपियों की मोबाइल लोकेशन निकाली दो लोगों की लोकेशन गांव में निकली वह एक व्यक्ति की लोकेशन रतलाम में मिली इससे यह पता लगा कि यह हत्या के आरोपी नहीं है इसके बाद पुलिस ने पूजा के पति बद्रीनारायण मीणा की सीडी आर निकाली और हत्या वाले दिन उसकी किनसे बात हुई थी से पता चला कि पत्नी की हत्या से पहले बद्री प्रसाद की तीन लोगों से दिन में कई बार बात हुई थी इसके आधार पर पुलिस ने बद्री प्रसाद को थाने में ले जाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media