
BikanerNewsATN/पति-पत्नी में झगड़ा होना एक कॉमन बात है लेकिन अगर पति-पत्नी का झगड़ा इस कदर बढ़ जाए कि पत्नी गुस्से में अपने पति के प्राइवेट पार्ट को काट डाले तो हैरानी वाली बात ही होगी जी हां राजस्थान के बाड़मेर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां एक पति पत्नी के बीच बड़ा झगड़ा हो गया और इस झगड़े के बाद गुस्से में पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला इस मामले में पति ने आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया इस घटना को बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र के भलीसर गांव की बताया जा रहा है।
घटना में मिली जानकारी के तहत भलीसर निवासी युवक की शादी 6 महीने पहले हुई थी और उसके बाद से ही पति पत्नी में अनबन चल रही थी इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले वे रात के समय सो रहा था हालांकि उसकी पत्नी किसी से फोन पर बात कर रही थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और इसके बाद वह सो गया उसके सोने के बाद पत्नी ने ब्लेड से सोते समय उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया प्राइवेट पार्ट के करते ही वे जोर से चिल्लाया और उसकी आवाज सुनकर परिजन व अन्य सदस्य उठे और उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए वहीं इस मामले में बाड़मेर के एसपी रंपत सिंह जैतावत का कहना है कि पीड़ितों की शादी आटा साटा में हुई है पति पत्नी में किसी ना किसी बात पर झगड़े होते रहते हैं।
इस मामले में पत्नी ने महिला थाने में पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवाएं फिलहाल पति ने पत्नी पर प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी
Related posts:
- पत्नी को हुआ अवैध संबंधों का शक सोते समय पति के प्राइवेट पार्ट्स डाल दिया गरम पानी।
- पति ने मारा पत्नी को थप्पड़ पत्नी को आया गुस्सा मिर्ची डालकर डाल दिया सोते हुए तेजाब ओर फिर,
- पति बोलता था पत्नी को काली और करता था मारपीट गुस्से पत्नी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट पर हमला और कर दी हत्या।
- पत्नी ने अपने आशिक को 56 तोला सोना देकर करवा दी व्यापारी पति की हत्या।