
BikanerNewsATN/हत्या की घटना गुजरात के सूरत से सामने आई है जहां एक सिपाही ने अपनी कंडक्टर पत्नी की गर्दन बस में धारदार हथियार से काट दी उसके बाद भी पति का गुस्सा शांत नहीं हुआ और कई बार उस पर वार किए बस में मौजूद यात्रियों में सनसनी फैल गई और दहशत में आकर सभी यात्री बस से उतर गए और पुलिस को इसकी सूचना दी हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति पत्नी के मृत शव के पास ही बैठा रहा मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने पति ने बताया कि उसको शक था का कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है जिसके चलते उसने हत्या की योजना बनाई दरअसल सूरत के सचिन में तैनात सिपाही अमृत रतवा को अपनी पत्नी मांगू बहन पर शक था कि उसके किसी के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं इस वजह से वह गुस्से में आग बबूला हो गया और अमृत ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश कर डाली।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिपाही की पत्नी मांगो गे छोटा उदयपुर के जीएसआरटीसी बस में कंडक्टर की नौकरी करती थी इसका उसके पति ने पूरा फायदा उठाया आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों पति-पत्नी ड्यूटी पर घर से निकले इसके बाद प्लानिंग के अनुसार अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए 200 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर तय किया और बीकापुर गांव पहुंचा पत्नी की बस जैसे ही उस गांव पहुंची पति धारदार हथियार लेकर बस में चढ़ गया जिसके बाद बस में ही अपनी पत्नी की गर्दन काट दी बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई सभी बस से नीचे उतर गए और बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से पत्नी की गर्दन काटने के बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और ताबड़तोड़ उस पर कई बार वार किया बस में चारों तरफ खून ही खून फैल गया हत्या की घटना अंजाम देने के बाद हत्यारा सिपाही मौके से फरार नहीं हुआ पत्नी की लाश के पास ही बैठ गया मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा और पुलिस मामले की जांच में जुटी
Related posts:
- कर्ज में डूबा था व्यक्ति पत्नी का करवाया बीमा और फिल्मी स्टाइल में सुपारी देकर रच डाली हत्या की साजिश।
- पत्नी ने अपने आशिक को 56 तोला सोना देकर करवा दी व्यापारी पति की हत्या।
- पत्नी ने पति का सोते वक्त काट दिया प्राइवेट पार्ट वजह जानकर रह जाएंगे दंग।
- पति बोलता था पत्नी को काली और करता था मारपीट गुस्से पत्नी ने कर दिया कुल्हाड़ी से प्राइवेट पार्ट पर हमला और कर दी हत्या।