BikanerNewsATN/दिल दहलाने वाली आत्महत्या की वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है जहां पर एक महिला पति के सामने ही फांसी का फंदा लगाते हुए आत्महत्या कर रही थी लेकिन हैरानी की बात यह है कि पति ने उसको रोकने की बजाय उसका वीडियो बनाया। हालांकि मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार पत्नी एक बार रुक भी गई लेकिन फिर थोड़ी देर बाद उसने आत्महत्या कर ली घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया, और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया।
मामले को लेकर विवाहिता के पिता किदवई नगर के ब्लाक निवासी रंग कारोबारी राज किशोर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी 32 वर्षीय बेटी शोभिता गुप्ता की 5 साल पहले गुलमोहर बिहार में रहने वाले संजीव गुप्ता से शादी करवाई थी संजीव की फूल बाग सागर मार्केट में मोबाइल की दुकान है गुलमोहर विहार के मकान में संजीव के अलावा उनके बड़े भाई संजीव भाभी दिपीका संजीव के माता पिता फतेहपुर बिंदकी में रहते हैं।

शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ सही चलता रहा लेकिन पिछले कुछ महीनों से संजीव और शोभिता में आए दिन झगड़ा होने लगा राजकिशोर ने जानकारी में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे संजीव ने उसे फोन करके बताया कि शोभिता ने आत्महत्या कर ली है और वह परिवार के साथ उनके घर पहुंचे तो शोभिता बेड पर पड़ी थी और संजीव उसे हार्ट पंपिंग कर रहा था संजीव ने मोबाइल पर वीडियो क्लिप दिखाकर शोभिता के फांसी लगाने की जानकारी दी तो उसे डांटा और फौरन बेटी को गोविंद नगर स्थित अस्पताल भी लेकर गए डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
उसके बाद राजकिशोर ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर दी तो कुछ देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई राजकिशोर ने दामाद संजीव पर बेटी के फांसी लगाने के प्रयास पर बचाने की वजह वीडियो बनाने का आरोप लगाया पुलिस ने मोबाइल पर वीडियो क्लिप देखने के बाद संजीव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि शोभिता गले में दुपट्टा का फंदा डालकर बेड पर रखकर फांसी पर लटकने का प्रयास कर रही है वीडियो में ऑडियो में एक आवाज सुनाई दे रही है जिसमें कहा जा रहा है यह सोच है तुम्हारी बहुत खराब सोच है बहुत खराब सोच है तुम्हारी सच बता रहे हैं दूसरी ओर से आ रही मेरी सोच कुछ भी इसके अलावा शोभिता फांसी का फंदा निकालकर कुशी से उतर कर बेड पर खड़ी हो जाती है और वीडियो बंद हो जाता है ।
उस्मानपुर चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो क्लिप में महिला फांसी का फंदा लगाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रही है फिर खुद ही फंदा खोलकर कुर्सी से उतर कर खड़ी दिखाई दे रही है फिलहाल वीडियो क्लिप के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा
Related posts:
- दिल दहलाने वाली घटना महिला ने तीन बच्चों को फांसी पर लटकाया और खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की घटना सीसीटीवी में कैद।
- बीकानेर एक ने घर में लगाया फांसी का फंदा, दूसरे ने लगाया खेजड़ी पर फंदा की आत्महत्या एक जा रहा था रामदेवरा।
- हॉस्टल में अश्लील वीडियो बना रहा था बाथरूम के टूटे दरवाजे से कर्मचारी नहा रही लड़की को पड़ गया मालूम और फिर,,
- पति बना हैवान घर में जला रहा था पत्नी को पड़ोसियों ने पूछा तो बोला मांस बना रहा हूं।