NewsATN

अस्पताल में नर्सिंग कर्मी ने मरीज महिला के साथ किया दुष्कर्म।

BikanerNewsATN/खबर इस वक्त राजस्थान के भरतपुर के काम कामा थाना क्षेत्र से है जहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक महिला से अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने दुष्कर्म कर लिया नर्सिंग कर्मी अस्पताल में भर्ती महिला को कमरे में सुलाने के बहाने ले गया जिसके बाद नर्सिंग कर्मी ने अस्पताल में ही महिला का दुष्कर्म किया।

इस घटना की रिपोर्ट महिला ने पुलिस में दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 मार्च को महिला की तबीयत खराब थी और इलाज हेतु अस्पताल पहुंची जिस पर डॉक्टर ने उसे देखा और भर्ती करने की सलाह दी रात 1:30 पर महिला अस्पताल में भर्ती हुई और उसके ड्रीप लगा दी गई पीड़ित महिला के सामने वाले बेड पर एक और महिला भर्ती से उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे दवा दी गई जिसके बाद वह सो गई रात के समय जब स्टाफ चला गया उसके बाद महिला के पास निरंजन नाम का नर्सिंग करने आया और अश्लील हरकतें करने लगा और महिला का मुंह दबा लिया और असलील हरकत की कुछ देर बाद सामने लेटी महिला नींद से जागी तो नर्सिंग कर्मी वहां से भाग गया रात करीब 2:00 बजे नर्सिंग कर्मी दोबारा महिला के पास आया और जबरदस्ती महिला को खींचकर कमरे में ले गया वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया कामा थाना अधिकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media