
BikanerNewsATN/खबर इस वक्त राजस्थान के भरतपुर के काम कामा थाना क्षेत्र से है जहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक महिला से अस्पताल के नर्सिंग कर्मी ने दुष्कर्म कर लिया नर्सिंग कर्मी अस्पताल में भर्ती महिला को कमरे में सुलाने के बहाने ले गया जिसके बाद नर्सिंग कर्मी ने अस्पताल में ही महिला का दुष्कर्म किया।
इस घटना की रिपोर्ट महिला ने पुलिस में दर्ज करवाते हुए बताया कि 13 मार्च को महिला की तबीयत खराब थी और इलाज हेतु अस्पताल पहुंची जिस पर डॉक्टर ने उसे देखा और भर्ती करने की सलाह दी रात 1:30 पर महिला अस्पताल में भर्ती हुई और उसके ड्रीप लगा दी गई पीड़ित महिला के सामने वाले बेड पर एक और महिला भर्ती से उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे दवा दी गई जिसके बाद वह सो गई रात के समय जब स्टाफ चला गया उसके बाद महिला के पास निरंजन नाम का नर्सिंग करने आया और अश्लील हरकतें करने लगा और महिला का मुंह दबा लिया और असलील हरकत की कुछ देर बाद सामने लेटी महिला नींद से जागी तो नर्सिंग कर्मी वहां से भाग गया रात करीब 2:00 बजे नर्सिंग कर्मी दोबारा महिला के पास आया और जबरदस्ती महिला को खींचकर कमरे में ले गया वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया कामा थाना अधिकारी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
Related posts:
- बीकानेर -पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग कर्मियो आपसी कहासुनी में हंगामा प्रदर्शन।
- कंपाउंडर कर रहा था अस्पताल में मरीज के साथ दुष्कर्म नजर पड़ी परिजनों की और फिर,
- 20 साल की युवती से 5 लोगों ने किया दुष्कर्म किसी ने 5 हजार बेचा किसी ने 10 में किसी ने 20हजार में बेचा।
- अस्पताल में भर्ती युवती ने नर्सिंग कर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप।