NewsATN

नौकरानी को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के आरोप में नेता गिरफ्तार पार्टी से किया निष्कासित रांची में।

BikanerNewsATN/झारखंड के रांची से एक घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करके बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस आरोप में रांची की अरगोड़ा पुलिस ने आरोपी सीमा पात्रा को 31 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है अशोक नगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर पुलिस उसे थाने ले जा रही है रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेश्वरी की पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर नौकरानी सुनीता खाखा को प्रताड़ित करने पर बंधक बनाने का आरोप है सुनीता फिलहाल रिम्स में उपचार दिन है हटिया डीएसपी राजा कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह सीमा पात्रा को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है बीजेपी नेत्री सीमा पात्रा के ऊपर आईपीसी की धारा 323 ,325, 346, और 374 लगाया गया है सीमा पर एस-सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है मामले की जांच के लिए हटिया डीएसपी राजा मित्र को केस का आई ओ बनाया गया था ।मामला सामने सामने आने के बाद बीजेपी ने सीमा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है

Bikaner
88°
Mostly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph SW
Humidity: 29%
Pressure: 29.69"Hg
UV index: 1
FriSatSun
86/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media