बीकानेर न्यूज़। बीकानेर रेलवे स्टेशन चाइल्ड लाइन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ओम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित को गश्त के दौरान प्लेटफार्म पर एक ऐसा मुक बधिर गुमशुदा बच्चा मिला जो कुछ समय पहले भी अपने परिवार से बिछड़ कर बीकानेर आ गया था और बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन के प्रयास व मदद से अपने परिवार से मिल सका था।
उक्त बच्चे को चाइल्डलाइन टीम सदस्य ओम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित द्वारा द्वारा अपने संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कार्यालय लाया गया।
एवं चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ को सूचना व जानकारी देकर बच्चे की कॉविड जांच करवाई एवं बच्चे की गुमशुदगी के संबंध में जीआरपी पुलिस थाने से डीडी एंट्री करवा कर बच्चे के हाथ पर लिखे मोबाइल नंबरों के आधार पर बच्चों के परिजनों को सूचना व जानकारी दी।
चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देश में टीम मेंबर रामचंद द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बीकानेर सेवा आश्रम में अस्थाई आश्रय दिलवाया।

Related posts:
- तीन गुमशुदा बच्चों को मिला आश्रय,
रेलवे चाइल्ड लाईन बना फिर मददगार। - उत्तर प्रदेश से गुमशुदा असहाय व बेसहारा नाबालिग बच्ची का, बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन बना मददगार, बालिका गृह में दिलवाया आश्रय।
- बीकानेर -लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर मिला गुमशुदा बच्चा।
- छ वर्षीय गुमशुदा बच्चे को बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन ने दिलवाया आश्रय, ढूंढा परिवार।