आज दिनांक 08.01.2023 को सुबह लगभग 10.30 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के पास बने प्रतीक्षालय में सोया हु़वा
बुजुर्ग उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष मृत अवस्था में मिला।
सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व ताहीर हुसैन मौके पर पहुंचे और जी आर पी थाना पुलिस की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के भाई सोयेब व जाकिर के सहयोग के साथ एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल बीकानेर लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।
इसके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
कृपया इसकी पहचान करने हेतु इसके परिजनों तक सूचना प्रसारित करने का सहयोग करें। फोन नंबर9351375319
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर

Related posts:
- जंगल की रोही में मिला 7 वर्ष का घायल बच्चा और फिर,
- श्मशान भूमि के पास लावारिस अवस्था में पड़ा व्यक्ति सूचना मिलते ही पहुंचे सेवादार।
- बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में मरीजों का चल रहा है इलाज परिजनों की तलाश।
- Bikaner/कोटगेट थाना क्षेत्र में फोर्ट स्कूल के पास मृत व्यक्ति मिला शिनाख्त के प्रयास जारी कोई जानता हो तो संपर्क करें।