NewsATN

मृत अवस्था में व्यक्ति मिला कोई पहचानता हो तो दिए गए पते पर संपर्क करें।

आज दिनांक 08.01.2023 को सुबह लगभग 10.30 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन के 6 नंबर प्लेटफार्म के पास बने प्रतीक्षालय में सोया हु़वा
बुजुर्ग उम्र लगभग 65 से 70 वर्ष मृत अवस्था में मिला।

सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व ताहीर हुसैन मौके पर पहुंचे और जी आर पी थाना पुलिस की निगरानी में खिदमतगार खादिम सोसाइटी के भाई सोयेब व जाकिर के सहयोग के साथ एंबुलेंस से पी बी एम अस्पताल बीकानेर लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।

इसके परिजनों का कोई पता नहीं चल पाया है।

कृपया इसकी पहचान करने हेतु इसके परिजनों तक सूचना प्रसारित करने का सहयोग करें। फोन नंबर9351375319

असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media