NewsATN

मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली युवक को पता ही नहीं चला ऐसे पहुंच गया अस्पताल।

BikanerNewsATN/उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम को जुरनपुर फाटक के नगर निकट बदमाशों ने एक बाइक सवार को गोली मार दी काफी देर तक युवक को पता ही नहीं चला कि उसे गोली लगी है अचानक खून निकला तो उसे एहसास हुआ वह सीधा अस्पताल आ गया और स्टाफ को गोली लगने की जानकारी दी और जिसके बाद में बेहोश हो गया फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मेडिकल थाना क्षेत्र के शेर गढ़ी निवासी राजकुमार परतापुर के पूरा गांव स्थित मेडिसन कंपनी में काम करता है शनिवार शाम को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद राजकुमार  घर के लिए रवाना हुआ और उसने पत्नी को भी फोन  कर इसकी जानकारी दी जुरनपुर फाटक पार करते ही अचानक राजकुमार को अपनी कमर से खून निकलने का एहसास हुआ और उसने हाथ लगाया तो इसकी पुष्टि भी हो गई उसने अपनी मोटरसाइकिल नहीं रोकी और सीधे हापुर रोड स्थित एक अस्पताल में आ गया अस्पताल आकर उसने स्टाफ को इस बात की जानकारी दी कि कमर से खून निकल रहा है कुछ ही देर में उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए घटना की सूचना पाकर सीओ बृजेश कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे और राजकुमार से बात की राजकुमार ने बताया कि वह फोन पर बात करने में व्यस्त था उसी समय शायद पीछे से गोली मारी गई है राजकुमार को गोली मारने की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे परिजनों ने पुलिस से रंजिश व अन्य बारे में चर्चा की लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया इसके बाद सिटी स्कैन में गोली की पुष्टि हो गई रात में अस्पताल में ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने कमर से गोली निकाली।

सीओ बृजेश कुमार के अनुसार राजकुमार का शरीर काफी भारी है इस वजह से उन्हें गोली लगने का मालूम ही नहीं चला पूछताछ में सामने आया है कि जिस वक्त वह बिजली बंबा से आ रहा था तो दो संदिग्ध उसकी बाइक के आगे और पीछे कई बार देखें और मौका मुआयना कर संदिग्धों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह के अनुसार मेडिसन कंपनी में कर्मचारी को गोली मारे जाने की जानकारी मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media