BikanerNewsATN/राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है सोमवार की रात्रि चूरू में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार रात को चुरु का न्यूनतम तापमान 4 . 6 डिग्री सेल्सियस करौली में 6 . 9 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस पिलानी में 7.1 डिग्री सेल्सियस संगरिया में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग के अनुसार सेटेलाइट चित्र के अनुसार कोटा व उदयपुर संभाग के जिलों में आंशिक बादल छाए हुए है।
आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल. की गिरावट होने व शेखावटी क्षेत्र में 14-15 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान चार डि. से. से नीचे दर्ज होने की संभावना है।

राज्य के बाकी जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
मौसम केंद्र के अनुसार राज्य में अगले दिनों में मुख्यतः मौसम शुष्क रहेगा हालांकि दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है