BikanerNewsATN/राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी है लगातार बढ़ती ठंड के बीच मौसम विभाग आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है और पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुल 9 जिलों में आज घने कोहरे और अति शीतलहर की चेतावनी दी है शीत लहर के साथ गलन बढ़ी ठिठुरन बढ़ रही है राजधानी जयपुर समेत राज्य भर के कभी करीब सभी जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है ।

शनिवार रात को कई जगहों पर न्यूनतम तामपान जमाव बिंदु के निशान पर पहुंच गया साथ ही पांच जगह पर 5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ गई है बीती रात माउंट आबू सबसे ठंडा रहा माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0 – 5 डिग्री दर्ज किया गया अन्य जगह पर तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा और शीतलहर दर्ज की गई सीकर नागौर करौली जिले में कहीं-कहीं पर शीत लहर दर्ज की गई है वहीं चूरू बीकानेर पिलानी और अलवर में शीत लहर का प्रकोप दर्ज किया गया है हनुमानगढ़ जिले और गंगानगर जिले में भी जीत दर्ज किया गया सबसे कम तापमान राजस्थान के सीकर में जीरो पॉइंट 5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया अधिकतम तापमान हनुमानगढ़ में 12 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश के बीकानेर संभाग के जिलों और शेखावटी क्षेत्र के जिलों में आगामी 24 घंटों तक कुछ स्थानों पर घना कोहरा और जारी रहने की संभावना है शेखावटी क्षेत्र में जिलों में कहीं-कहीं शीत लहर और 27 दिसंबर को दर्ज होने की संभावना आगामी चार पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा
मौसम Alert : 25 दिसंबर
*🔹राज्य के बीकानेर संभाग के जिलों व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अतिशीतलहर (Severe cold wave), शीतदिन(Cold wave) जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है।
मौसम पूर्वानुमान: 25 दिसंबर
*🔹राज्य के बीकानेर संभाग के जिलों व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर घना कोहरा, अतिशीतलहर (Severe cold wave), शीतदिन(Cold wave) जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 दिसंबर से न्यूनतम व अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी व कोहरा में कमी दर्ज होने की संभावना है। शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर 27-28 दिसंबर को भी दर्ज होने की संभावना है।
🔹आगामी चार पांच दिन राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।*