
BikanerNewsATN/बारिश को लेकर आज राजस्थान उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है भारतीय मौसम विभाग ने इस को लेकर चेतावनी भी जारी की है मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान और पड़ोस में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है साथ ही मानसून पश्चिमी छोर औसत समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति के कारण दक्षिण में है पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास मध्य सौरमंडल में फैला हुआ है।

इनके कारण बुधवार को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश गरज के साथ होने की संभावना है मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को भी अजमेर भरतपुर कोटा उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा बीकानेर और जोधपुर में ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है मौसम विभाग ने जालौर जैसलमेर और बाड़मेर में भारी बारिश को संभावना देखते हुए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में 24 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान में 25 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने का अनुमान है और मंगलवार को राजस्थान के 14 जिलों में जोरदार बारिश हुई है सबसे ज्यादा 11 पॉइंट 3 इंच बारिश झालावाड़ में हुई कोटा झालावाड़ बूंदी करौली में बाढ़ के हालात हो गए हैं प्रदेश के ज्यादातर बांध औवरफ्लो हो गए हैं 2 दिन में 6 बड़े बांध के गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है। इस वजह से झालावाड़ में 24 व25व 26 अगस्त को स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है वही उदयपुर सिरोही जालौर में 24 अगस्त को 1 दिन के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
🔹आज 24 अगस्त, वेल मार्क लो प्रेशर जैसलमेर के आसपास पहुंच गया है। इसके प्रभाव से आज भी जैसलमेर, बाड़मेर व आसपास के जिलों में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश के दौर जारी रहने की सम्भावना है। राज्य के शेष भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी होगी।*
*🔹आज 24 अगस्त, प्रातः 8:30 बजे दर्ज बारिश के अनुसार सिरोही, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर व जैसलमेर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 143mm भीनमाल, जालौर जबकि पूर्वी राजस्थान 120mm देलदर, सिरोही में दर्ज।
Related posts:
- मौसम अलर्ट बारिश को लेकर बड़ी खबर आई सामने देखिए मौसम विभाग की जानकारी।
- मौसम को विभाग बारिश को लेकर बड़ी खबर वही अगले कुछ घंटों का अलर्ट भी जारी।
- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर जारी किया अलर्ट अगले कुछ दिनों व अगले कुछ घंटों के लिए।
- मौसम विभाग का जारी हुआ बारिश को लेकर अभी अभी ताजा अलर्ट देखें पूरा अपडेट।