NewsATN

मौसम विभाग का अलर्ट कितनी सताएगी सर्दी देखें पूरी अपडेट।

BikanerNewsATN/राजस्थान में मौसम में अचानक से परिवर्तन आ गया है उत्तर भारत से आ रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है प्रदेश में गुरुवार को भी गंगानगर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ समेत कई शहरों में 10:00 बजे तक घना कोहरा छाया हुआ रहा यहां विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन भी धीरे चलते हुए और लाइट जला कर चलते दिखे दूसरी तरफ हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पहुंच गया है जिसके कारण यहां पेड़ पौधों पर भी बर्फ जमी नजर आई नलों में पानी तक जम गया।

जयपुर सहित अनेकों स्थानों पर दिनभर ठंडी हवाओं के चलते लोग घरों में दुबके रहे गर्म कपड़ों में घर से ही बाहर निकले रात भी ठंडी हो गई है अचानक लोगों को गर्म कपड़ों के बाजार की ओर रुख किया और गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया है ।

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 1 दर्जन से अधिक क्षेत्र में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा माउंट आबू में जीरो डिग्री बीकानेर में 4 . 6 डिग्री चूरू में 6 डिग्री पिलानी में सीकर में 6. 5 डिग्री नागौर से छह डिग्री जैसलमेर में 7 डिग्री फतेहपुर में 7 डिग्री गंगानगर में 7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी वहीं अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है सीकर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ और गंगानगर में कोहरा छाया रह सकता है।

अपडेट: 23 दिसंबर
🔹बीकानेर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में आज भी घना कोहरा (Dense fog) व शीतदिन (Cold day) दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में 4.2 डिग्री सेल्सियस व गंगानगर में सबसे कम अधिकतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।*

पूर्वानुमान: 23 दिसंबर
🔹आगामी चार पाँच दिनों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। बीकानेर संभाग में आगामी 24 घंटे मध्यम से घना कोहरा व शीतदिन (Cold day) दर्ज होने की संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से शीतलहर की संभावना।

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media