BikanerNewsATN/बंगाल की खाड़ी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव से राजस्थान में मानसून लगातार मेहरबान हैं पिछले 24 घंटों में बाड़मेर जोधपुर जालौर नागौर सिरोही डूंगरपुर जिलों में जमकर बरसे जिनमें सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर में दर्ज की गई जिसके कारण जिले के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया और जलमग्न हो गया मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग जयपुर के अनुसार मंगलवार को राजस्थान के पूर्वी संभागों अजमेर भरतपुर कोटा जयपुर उदयपुर अनेक स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है जो कुछ जिलों में भारी तो कुछ दिनों में हल्की बारिश हो सकती है इससे पहले पिछले 24 घंटों में कई जिलों में हल्की भारी बारिश दर्ज हुई इनमें बांसवाड़ा में 4.7 इंज दर्ज हुई। इसके बाद सिरोही में 3.7, बाड़मेर के ही बायतु में 2.9, पचपदरा में 2.4, तथा जोधपुर के लूणी में 2.5 इंच बरसात दर्ज की गई।
