
BikanerNewsATN/मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर में 1. 7 डिग्री दर्ज किया गया यहां पर कई जगह बर्फ जमी देखने को मिली राजस्थान के सीकर शहर में लगातार दूसरे दिन तापमान माइनस पर दर्ज हुआ पारा गिरने के कारण यहां फसलों में बर्फ जम गई।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल करीब 10 जिलों में अगले 24 घंटे तक शीतलहर का असर रहने वाला है इसे राजस्थान में 24 घंटे तो कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी रहेगा फिर करीब 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने वाला है ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव भी रहेगा दरअसल अब देश के पहाड़ी राज्यों में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस क्रिएट होने वाला है जिसके चलते वहां पर भारी बर्फबारी और बारिश होगी ऐसे में वहां हवा ना चल पाने के कारण हवाओं का रुख प्रदेश की तरफ नहीं होगा जिससे राजस्थान में यह ठंडी हवाएं नहीं चलेगी तो यहां भी तापमान में बढ़ोतरी होगी और सर्दी से थोड़ी बहुत राहत मिलेगी इसके बाद 3 जनवरी से वापस तेज सर्दी का असर शुरू होगा।।
राजस्थान मौसम पूर्वानुमान: 27 दिसंबर
*🔹एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 28-29 दिसंबर को बीकानेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश की सम्भावना काफी कम है।
🔹दिनांक 29-30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में एक बार पुनः घना कोहरा छाने व 31 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है। जनवरी के प्रथम सप्ताह में एक और नया शीतलहर का दौर दर्ज की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र
जयपुर
*🔹आज 27 दिसंबर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिलों में अतिशीत लहर नागौर, भीलवाड़ा, बीकानेर व टोंक जिलों में शीतलहर दर्ज की गई है। आज चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री से. रिकॉर्ड किया गया है।
*🔹आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री से. बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।