NewsATN

मैरिज होम के पीछे कॉलोनी में चल रहा था गंदा काम पुलिस ने छापा मारकर 7 को पकड़ा मथुरा में।

BikanerNewsATN/खबर इस वक्त उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से है जहां पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनमें 5 महिलाएं हैं पुलिस ने छापेमारी के दौरान घर के अंदर का नजारा देख हैरान हो गई।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक घर में देह व्यापार का सेक्स रैकेट चल रहा है जानकारी मिलने पर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपियों के पास से व्यापार में इस्तेमाल की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री और नगदी भी बरामद की है हालांकि देह व्यापार करने वाला मकान मालिक और साथी पुलिस के हाथों से बच निकला मिली जानकारी के अनुसार देह व्यापार का धंधा चलाने वाले लोग व्हाट्सएप कॉलिंग पर कस्टमर से बात करते थे कस्टमर को लड़कियों की फोटो भी व्हाट्सएप पर भेजते थे देह व्यापार का धंधा मथुरा के थाना क्षेत्र के मोहन पैलेस मैरिज होम के पीछे चैतन्य लोक कॉलोनी के एक मकान में चलाया जा रहा था।

जिसका खुलासा पुलिस ने किया अचानक हुई पुलिस की छापेमारी के दौरान घर के अंदर भगदड़ मच गई जिसके बाद पुलिस ने 5 महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया थाना हाईवे पुलिस को जानकारी मिली थी कि चैतन्य लोक कॉलोनी में एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है इस पर एसपी सिटी माते प्रकाश सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीओ धर्मेंद्र चौहान के नेतृत्व में एसएच ओ छोटे लाल समेत पुलिस की टीम ने छापेमारी की और देह व्यापार में लिप्त 5 महिलाओं और 2 ग्राहकों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया वही मकान मालिक व साथी पुलिस के चुंगल भाग निकले फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Bikaner
72°
Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 72°F
Wind: 3mph E
Humidity: 59%
Pressure: 29.73"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media