NewsATN

दर्दनाक घटना पड़ोसी के इश्क में पड़ी महिला ने घर ने की आत्महत्या 6 महीने की बेटी भी मृत मिली।

BikanerNewsATN/राजस्थान के अजमेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहां एक विवाहित महिला ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जब परिवार के लोग घर लौटे तो विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली साथ ही विवाहिता की 6 महीने की बेटी का शव भी कमरे में ही पड़ा मिला ।

घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है जानकारी पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने मायके वालों को बुलाकर महिला और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

इस मामले में मृतका के भाई ने विवाहित महिला के 1 पड़ोसी युवक और 2 महिलाओं के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है मृतका के विवाहिता ललिता के भाई हेम सिंह ने बताया कि उसकी बहन की शादी करीब 8 साल पहले अजमेर के रहने वाले तेजपाल से हुई थी जिसके 6 महीने की पहले ही बेटी हुई है विवाहित महिला का पति जवाई होटल में काम करता है ऐसे में वह ज्यादातर घर पर नहीं रहता करीब 15 दिन पहले विवाहिता के ससुराल के पड़ोस में रहने वाला युवक सरवन सिंह विवाहिता को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले गया लेकिन विवाहिता के ससुराल वालों ने दोनों को खोज लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया समझौता होने के बाद सरवन सिंह और उसकी 2 महीने लगातार उसकी बहन को धमकी देती रही करीब तीन-चार दिन पहले जब विवाहित महिला और उसके साथ घर पर अकेली थी तो सरवन सिंह की दोनों बहने विवाहिता के घर पर आई जिसके बाद पहले तो विवाहिता की सास के साथ मारपीट की इसके बाद विवाहिता को जान से मारने की धमकी भी दी शुक्रवार रात्रि महिला अपनी 6 महीने की बेटी के साथ घर में अकेली थी ऐसे में महिला ने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और करीब दो-तीन घंटे बाद जब ससुराल के लोग घर पर वापस आए तो उन्हें विवाहिता फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली इसके साथ कमरे में 6 महीने की बेटी का शव भी पड़ा मिला देर रात्रि को इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सामने आया कि महिला ने परेशान होकर आत्महत्या की लेकिन मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही 6 महीने की मासूम बच्ची के मौत की वजह सामने आ सकेगी फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है

Bikaner
88°
Partly Cloudy
6:37 am6:49 pm IST
Feels like: 88°F
Wind: 5mph WSW
Humidity: 29%
Pressure: 29.7"Hg
UV index: 3
FriSatSun
84/64°F
88/63°F
84/64°F
Find us on Social Media