NewsATN

महिला ने कार पार्किंग करते समय ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर और फिर,,

BikanerNewsATN/सोशल मीडिया पर अनेकों घटनाएं सामने आती है लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती है जो लोगों को अपनी ओर खींच लेती है अब ऐसा ही वीडियो पूरा गुजरात के वडोदरा के सामने आई हैं जहां एक बेकाबू कार क्रोकरी स्टोर में जा घुसी बताया जा रहा है कि कार एक महिला चला रही थी महिला ने पार्किंग के दौरान ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया इसके बाद जो कुछ हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है स्टोर मालिक ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह अजीबोगरीब दुर्घटना वडोदरा के अलकापुरी क्षेत्र में बुधवार रात को घटित हुई जब एक महिला ड्राइवर ने गलती से एक क्रोकरी स्टोर में टक्कर मार दी कार पार्क करने के दौरान महिला ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दिया इससे कार सीढ़ियां तोड़ते हुए शोरूम में जा घुसी सारी घटना क्रोकरी स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई इसका फुटेज मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Bikaner
72°
Cloudy
6:36 am6:49 pm IST
Feels like: 72°F
Wind: 3mph E
Humidity: 59%
Pressure: 29.73"Hg
UV index: 0
SatSunMon
86/64°F
84/64°F
86/66°F
Find us on Social Media