
BikanerNewsATN/बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में महिला से उसी की नौकरानी के द्वारा मारपीट कर लूट की घटना सामने आई है जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना क्षेत्र मैं पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास रहने वाले प्रेमलता पत्नी श्री देव किशन के घर काम करने वाली नौकरानी रूपा जोकि आसपास के घरों में बर्तन झाड़ू पोछा करने का काम करती है आज प्रेमलता को अकेला पाकर नौकरानी रूपा ने प्रेमलता पर हमला बोल दिया और घर से लाखों रुपए की नगदी जेवरात लेकर फरार हो गई प्रेमलता ने अपने रिश्तेदारों में परिजनों को घटना की सूचना दी घायल अवस्था में प्रेमलता PBM अस्पताल भर्ती करवाया गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटगेट थाना पुलिस ने नौकरानी रूपा को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल पुलिस से पूछताछ कर रही है
Related posts:
- नौकरानी ढाई साल के बच्चे को देती थी नशा मां को मालूम पड़ा उड़ गए होश डॉक्टर ने बताई यह बात।
- अभिनेत्री को पुलिस ने पकड़ा पाकेट मारी के आरोप में।
- नौकरानी को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के आरोप में नेता गिरफ्तार पार्टी से किया निष्कासित रांची में।
- कैंसर डॉक्टर के घर में मिला कीड़े लगा नग्न महिला का शव जांच में जुटी पुलिस यूपी में।