
BikanerNewsATN/बीकानेर के खाजूवाला के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर में एक विवाहित महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ नहर में कूदने की घटना के 36 घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम में उन्हें तलाशने में लगी हुई है क्योंकि अभी तक महिला व बच्चे का कोई अता पता नहीं चला है।
विवाहित महिला का मोबाइल में बैग नहर किनारे मिलने के बाद ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दी थी मंगलवार रात ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के छलांग नहर में लगाने की आशंका के चलते सुबह से ही एसडीआर की टीम की मदद से महिला व बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन फिलहाल 36 घंटे बाद भी एसडीआरएफ की टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है ।
खाजूवाला सीओ विनोद कुमार भी मौके पर मौजूद है मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ थाना क्षेत्र के 5 जीएम राणेर मे महिला का मायका है और 23 वर्षीय अनीता पत्नी सोनू मायके से ससुराल जा रही थी जिसका 12 कैंडी रावला के पास ससुराल है महिला के साथ डेढ़ साल का बच्चा था जिसका नाम साहिल बताया जा रहा है
पुलिस द्वारा जांच करने पर महिला के मायके से निकलने के बाद बच्चे सहित छत्तरगढ़ बाजार में कुछ सामान की खरीदारी करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिसके बाद वह बस में बैठकर 507 हैड पर उतरी उसके बाद से वह गायब है उसका बैग में मोबाइल नहर किनारे मिलने पर उसके नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि महिला ने छलांग लगाई या गुमराह किया जा रहा है पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।